Quantcast
Channel: Culture-Vulture – Youth Ki Awaaz
Viewing all articles
Browse latest Browse all 5195

“किस्मत वाले हैं वो बुज़ुर्ग जो अपने बच्चों के साथ रहते हैं”

$
0
0

बुढ़ापा—आज नहीं तो कल सबको आना ही है। बेशक वो बुज़ुर्ग क़िस्मतवर हैं जो बुढ़ापे में अपनी औलाद के साथ रह पाते हैं। आज के समाज में तेज़ी से फैलते हुए ‘न्यूक्लियर फैमिली’ कल्चर ने ‘जॉइंट फैमिली’ के काँसेप्ट का जड़ से सफाया कर दिया है। छोटे शहरों में भी अब लोग अलग-अलग, अपनी फैमिलीज़ के साथ रहना ही ज़्यादा पसंद करते हैं। अपनी फैमिलीज़ यानी अपनी बीवी /अपना शौहर और अपने बच्चे! बूढ़े माँ-बाप अब धीरे-धीरे `एक्सटेंडेड फैमिली’ का हिस्सा बनते जा रहे हैं।

ये बात तकलीफदेह तो है और इसका एहसास भी हम सबको है, लेकिन हम सब अपनी निजी ज़िंदगियों में ज़रुरत से ज्यादा मसरूफ़ हैं-आख़िर घर चलाना है, बॉस को भी खुश रखना है और अपने पार्टनर को भी! इतने स्ट्रेस में क्या इस मुश्किल का कोई हल है? आज के दौर की सबसे बड़ी समस्याओं में से ये एक बड़ी समस्या है, लेकिन ये वाली हमें इतनी बड़ी क्यों नहीं लगती?

हाल ही में मेरे साथ एक ऐसा ही वाक़या पेश आया जिसको मैंने बहुत शिद्दत के साथ महसूस किया!

एक शाम अपनी छत पर कुछ देर चहलक़दमी करने के बाद मैं सीढ़ियों से उतर ही रही थी कि मैंने देखा हमारे बराबर वाली आंटी, अम्मी से मेरे बारे में कुछ पूछ रही हैं। कुछ काम था शायद उनको। घर में भाइयों की ग़ैरमौजूदगी की वजह से ही उन्हें मेरा ख़्याल आया, ऐसा मेरा अंदाज़ा है। अम्मी और आंटी की बातचीत ख़त्म न होने पाई थी कि मैं इन दोनों के सामने आ धमकी। झट से उनको नमस्ते किया जिसका जवाब हमेशा की तरह “खुश रहो बेटा, निरोग रहो!” था। वो बरसों से यही एक दुआ देती आ रही हैं। और अब जबकि होश संभालने पर इस दुआ की गहराई पर ध्यान गया, तो ये मेरी भी पसंदीदा दुआ बन गई।

ख़ैर, दुआओं का सिलसिला ख़त्म हुआ और उन्होंने मुझे अपने घर के अंदर आने को कहा। बमुश्किल वो मुद्दे पर आईं और अपना सैमसंग गुरु (मोबाइल फ़ोन) मुझे दिखाने लगीं, जो उनके बेटे ने हाल ही में उन्हें मंगवा कर दिया था। इससे पहले कि मैं इस वाक़ये की तफ्सीलात में जाऊं, बताना चाहूंगी के ये बुज़ुर्ग साहिबा जिनकी उम्र लगभग 75–80 बरस के बीच होगी, कुछ 20 साल से हमारी पड़ोसन हैं। बच्चा छोटा ही था जब शौहर चल बसे। अकेले ही जैसे-तैसे परवरिश करके एकलौते बेटे को किसी क़ाबिल बनाया।

माशाल्लाह! वह लाडला बेटा अब हमारे ही शहर के एक दूसरे कोने में अपनी एहलिया के साथ रिहाइश फ़रमां है। आंटी कभी-कभी Uber कैब बुक करवा लेती हैं हमसे, अपने बेटे-बहू के घर जाने के लिए। ये काम अंजाम देने में पता नहीं क्यों मुझे बुहत ख़ुशी महसूस होती है। क्यों होती है? क्या होती है? कैसे होती है? ये सब जज करने में अपना वक़्त ज़ाया न करियेगा। हाँ! अगर कुछ करना ही है तो ज़रा कसरत से तवज्जो फरमाइयेगा इस पॉइन्ट पर, कहानी पूरी पढ़ने के बाद।

तो हम आंटी के घर में थे। बेचारी अपने फ़ोन को लेकर काफी परेशान नज़र आ रही थीं, मुझसे पूछने लगीं, “बेटा! इस फ़ोन से भी सादा कोई और फ़ोन मिलता है क्या बाज़ार में?” मैंने जवाब में कहा, “ आंटी! मेरी नज़र में तो यह निहायती सादा और यूज़र-फ्रेंडली फ़ोन है, इसमें क्या हो गया?” बेहद मायूसी के साथ जवाब देते हुए बोलीं, “बेटा, किसी को फ़ोन ही नहीं मिला पा रही हूँ। आजकल तो इतने बड़े-बड़े मोबाइल फ़ोन्स आ रहे हैं, पता नहीं क्या झमेले होते हैं उनमें! मुझे कौन से गेम्स खेलने हैं, जो मैं वो फ़ोन खरीदूं?”

आंटी के हिसाब से शायद गेम्स खेलना ही सबसे बड़ा फ़ीचर है इस ईजाद का! मैंने भी रज़ामंदी में सर हिलाते हुए कहा, “चलिए, अब कोई नंबर मिलाएं, फिर देखते हैं क्यों परेशान कर रहा है ये!” मालूम ये हुआ की आंटी अपना कीपैड अनलॉक करने की कोशिश तो कर रहीं थीं लेकिन देर तक * वाले बटन पर उनका अंगूठा ठहर नहीं पा रहा था, तो आगे के स्टेप्स—जो किसी और मिलने वाले ने बताये थे, और साथ ही तंज़िया तब्सिरा भी किया कि “क्या कबाड़ा फ़ोन लिया है तुमने, अम्मा!”—कैसे फ़ॉलो करतीं?

ख़ैर, उनकी मुश्किल आसान करने के लिए मैंने उनके फ़ोन में कीपैड-लॉक सेटिंग ‘ऑटो’ से ‘ऑफ’ कर दी, और फ़ोन आंटी को थमाते हुए कहा, “ये लीजिये, अब आपको जिसको कॉल करना है कर लीजिये, कोई प्रॉब्लम नहीं होगी! बस कॉन्टैक्ट लिस्ट में जाकर किसी का भी नंबर देखिए और हरे निशान वाले बटन को दबाकर कॉल करिये!”

मेरे देखते ही देखते उन्होंने अपने टीवी सही करने वाले लड़के का नंबर, जिसको वो अपने बेटे से कम नहीं मानती, खटा-खट टाइप कर डाला और फ़ट से कॉल मिलाकर बोलीं, “बेटा, आज मेरा टीवी सही कर दे आकर, एक वही तो सहारा है! मैं अपने घर वापिस आ गयी हूँ…. बहुत ज़्यादा बोर हो रही हूँ। और तेरी वजह से मेरे क्रिकेट मैच भी छूटे जा रहे हैं!” उसने शायद फ़ोन की दूसरी तरफ से आज न आकर कल आने को कहा। आंटी ने फ़ोन पर फ़ौरन ही झिड़क कर जवाब दिया, “नहीं! कुछ भी करके आज ही आ!” और लाल वाला बटन दबाकर फ़ोन काटते हुए मुझे अपना बैलेंस दिखाने लगीं, “देखो बेटा, कॉल भी कितनी महंगी हो गयी है आजकल!”

The post “किस्मत वाले हैं वो बुज़ुर्ग जो अपने बच्चों के साथ रहते हैं” appeared first and originally on Youth Ki Awaaz, an award-winning online platform that serves as the hub of thoughtful opinions and reportage on the world's most pressing issues, as witnessed by the current generation. Follow us on Facebook and Twitter to find out more.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 5195

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>