अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ घोषणा के साथ ही सुर्खियों में आ गयी थी, जिसकी सबसे बड़ी वजह थी सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का इस फिल्म से डेब्यू करना। अमृता सिंह ने बड़ी-बड़ी फिल्में ठुकरा कर केदारनाथ को सारा के डेब्यू के लिए चुनकर सभी को चौंका दिया था। यह बात सभी जानते हैं कि सारा के डेब्यू के लिए अमृता और सैफ से ज़्यादा करण जौहर उत्सुक थे। ऐसे में अमृता के इस फैसले से सबको आश्चर्य होना स्वाभाविक है।
लंबे इंतज़ार के बाद फिल्म का टीज़र जारी किया गया, जिसे देखकर प्रतीत होता है कि अमृता ने फैसला बहुत सोच समझकर किया था। आर.एस.वी.पी मूवीज़ के बैनर तले बनी इस फिल्म की कहानी लिखने के साथ-साथ निर्माता अभिषेक कपूर ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी संभाली है।
वर्ष 2013 में उत्तराखंड के केदारनाथ में जो प्राकृतिक त्रासदी आयी थी, जिसमें जान-माल का काफी नुकसान हुआ था, उसी पृष्ठभूमि पर इस फिल्म की कहानी आधारित है। आज कल बॉलीवुड में एक्सपेरिमेंट्स का ट्रेंड ज़ोरो पर है। दूसरों से अलग हटकर दिखने, कुछ नया करने और पहली ही झलक के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए निर्माता-निर्देशक नए-नए प्रयोग कर रहे हैं, इसी कड़ी में फिल्म केदारनाथ के निर्माता-निर्देशकों ने एक अनोखी पहली की है, जो आजकल बॉलीवुड में बहुत ही कम देखने को मिलती है।
यहां देखें टीज़र-
केदारनाथ के टीज़र में हिंदी को महत्व दिया गया है। इतना ही नहीं फिल्म की टैग लाइन ‘एक झलक, प्रकति के क्रोध का और साथ होगा, सिर्फ प्यार’ भी यूट्यूब पर हिंदी में ही लिखी गयी है। साथ ही साथ टीज़र में भी अंग्रेज़ी की जगह हिंदी भाषा का ही इस्तेमाल किया गया है। टीज़र देखकर ही मालूम हो जाता है कि फिल्म में उत्तराखंड की खूबसूरती को बखूबी दर्शाया गया है।
फिल्म का संगीत अमित त्रिवेदी ने दिया है, जिसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन हितेश सोनिक का बैकग्राउंड स्कोर बहुत ही प्रभावशाली है। तुषार कांति रे द्वारा सिनेमेटोग्राफी का काम भी काफी शानदार दिखाई पड़ रहा है।
सुशांत सिंह एक मंझे हुए कलाकार हैं, जिनके अभिनय में फिल्म दर फिल्म और सुधार आता जा रहा है। अफसोस कि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थीं लेकिन केदारनाथ के टीज़र को देखने के बाद लगता है कि उनकी गाड़ी फिर से पटरी पर आ सकती है।
सारा अली खान खूबसूरत तो लगी ही हैं, साथ-ही-साथ उनके एक्सप्रेशन्स सीधा दर्शकों के दिलों को छूते हैं। इतना तो तय है कि अगले वर्ष तमाम अवॉर्ड शोज़ में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और सैफ-अमृता की बेटी सारा में डेब्यू अवॉर्ड को लेकर घमासान होगा, जो बॉलीवुड की बहुत सारी हस्तियों को धर्म संकट में डाल सकता है।
जाह्नवी की डेब्यू ‘धड़क’ बॉक्स ऑफिस पर तो हिट रही, साथ ही साथ उनके अभिनय को दर्शकों और समीक्षकों ने भी खूब पसंद किया। अब देखना यह है कि पहली की पहली झलक में अपनी खूबसूरती से दर्शकों को लुभाने वाली सारा अभिनय के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा पाती हैं या नहीं?
बहरहाल, फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज़ होगी, जिसमें सुशांत और सारा के अलावा नीतीश भारद्वाज, अलका अमीन, सोनाली सचदेव, पूजा गौर जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
The post टीज़र रिव्यू: प्रकृति के क्रोध के बीच प्यार की कहानी है ‘केदारनाथ’ appeared first and originally on Youth Ki Awaaz and is a copyright of the same. Please do not republish.