Quantcast
Channel: Culture-Vulture – Youth Ki Awaaz
Viewing all articles
Browse latest Browse all 5195

“लोगों का मज़ाक उड़ाकर अपने शो को चलाते हैं करण जौहर”

$
0
0

टीवी के पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के बारे में तो आप सभी ने सुना ही होगा। फिलहाल तो यह शो लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है और वजह है हाल ही में इस शो में गेस्ट बनकर आए इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के महिलाओं को लेकर दिए गए आपत्तिजनक कमेंट्स। अपनी दिखावे वाली नकली छवि को जगजाहिर करने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं।

कॉफी विद करण में करण जौहर के साथ हार्दिक पंड्या और के एल राहुल

जहां एक ओर हार्दिक पंड्या को अपने फर्ज़ी एटिट्यूड की वजह से मुंह की खानी पड़ी तो वहीं उनके साथ बैठकर उनकी बातों पर ठहाके लगाने और सपोर्ट करने को लेकर के एल राहुल के जीवन में अचानक तूफान आ गया। इन सबके बीच हम यह कैसे भूल गए कि इन दो के अलावा उस चैट शो में एक और शख्स मौजूद था, जो खुद भी अपने फेमिनिस्ट होने का दिखावा करता है। मैं बात कर रहा हूं फिल्म मेकर करण जौहर की।

कई सेलिब्रिटीज़ बन चुके हैं इस शो का शिकार

यह पहली बार नहीं है जब करण के शो से कोई कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट निकलकर आया है। करण पहले भी कई सेलिब्रिटीज़ को मुसीबत में डाल चुके हैं। इस शो के अब तक छह सीज़न आ चुके हैं और हर बार कोई ना कोई स्टेटमेंट सुर्खियां बटोरता है मगर करण के नाम का कहीं ज़िक्र तक नहीं होता। सच तो यह है कि इस पूरी घटना में जितने के एल राहुल दोषी हैं, उतने ही दोषी कॉफी विद करण के होस्ट करण जौहर भी हैं।

लोगों से उल्टे-सीधे सवाल करने के बाद कहां भाग जाते हैं करण

जब एक शो पॉपुलर होता है, तो उसकी ज़िम्मेदारी हर शख्स पर आती है, जबकि करण तो इस शो की पॉपुलैरिटी के पीछे का मुख्य कारण हैं। करण हर बार पहले अपने गेस्ट्स से इस तरह के उल्टे-सीधे सवाल पूछते हैं, उनके भद्दे कमेंट्स पर खुलकर ठहाके लगाते हैं और फिर जब कोई सेलिब्रिटी फंस जाता है, तो करण से दर्शकों को मिलती है तो बस चुप्पी। तब उनकी हंसी कहां चली जाती है? यह तो पता नहीं पर उनकी बड़बोली जुबान ज़रूर बंद हो जाती है।

करण अब तक चुप क्यों हैं?

ऐस में करण जौहर से भी यह सवाल करना बेहद ज़रूरी है कि इस मामले में वह अब तक चुप क्यों हैं? लोगों से सेक्सिस्ट सवाल पूछने को तो उन्होंने अपने शो की यूएसपी बना ली है और फिर सेलिब्रिटीज़ के उसी तरह के सेक्सिस्ट जवाबों पर करण का खिलखिलाकर हंसना बताता है कि एक दिखावटी फेमिनिस्ट की असलियत क्या है। बता दें कि यह वही करण हैं, जिन्होंने मीटू मूवमेंट को लेकर महिलाओं के पक्ष में काफी दमदार बयान दिया था।

रैपिड फायर में भी करते हैं लोगों को जज करने वाले सवाल

अगर आपने करण का शो देखा है, तो आप जानते ही होंगे कि इसका एक पॉपुलर सेगमेंट है रैपिड फायर राउंड, जिसमें करण अपने गेस्ट्स से कुछ सवाल पूछते हैं, जिनका उन्हें बिना देर लगाए जवाब देना होता है। इस दौरान करण और उनके गेस्ट खुलकर लोगों को जज करते हैं। लोगों के फैशन सेंस, उनकी लाइफस्टाइल, बात करने के तरीके और इंग्लिश जैसी चीज़ों के करण कई बार मज़ाक बनाया जाता है।

लोगों का मज़ाक बनाना है इस शो की यूएसपी

सिर्फ इतना ही नहीं इस राउंड में करण का एक सवाल ऐसा भी होता है, जिसमें कुछ एक्टर्स का नाम लिया जाता है और फिर गेस्ट को उन्हें उनकी सेक्स अपील के हिसाब से 1 से 5 तक के बीच रेट करना पड़ता है। उन्हें बताना पड़ता है कि कौन ज़्यादा सेक्सी हैं और कौन सबसे कम। जवाब सुनने के बाद करण के चेहरे पर खिली मुस्कान इस बात की गवाही देती है कि इस तरह से किसी को जज करना उन्हें काफी पसंद है।

आखिर करण कब उठाएंगे अपनी ज़िम्मेदारी

अगर सही मायनों में कहा जाए तो करण ही वह शख्स हैं, जो सेलिब्रिटीज़ को इस तरह के सवालों के जवाब देने के लिए उकसाते हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि किसी भी महिला या किसी अन्य शख्स के खिलाफ गलत भावना रखने वाले सेलिब्रिटीज़ की कोई गलती नहीं है। मगर एक शो के होस्ट के तौर पर करण को भी यह ज़िम्मेदारी लेनी होगी कि उनके शो में ऐसा कोई भी कंटेंट ना परोसा जाए, जो किसी की भावना को ठेस पहुंचा रहा है। साथ ही अगर उनके शो में किसी भी सेलिब्रिटी द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के लिए गलत शब्दों का प्रयोग हो रहा है, तो करण इस तरह की बातों को अपने शो में ना दिखाएं और उन्हें डिलीट करें।

The post “लोगों का मज़ाक उड़ाकर अपने शो को चलाते हैं करण जौहर” appeared first and originally on Youth Ki Awaaz and is a copyright of the same. Please do not republish.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 5195

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>