गेम ऑफ थ्रोन्स के चौथे ऐपिसोड में डकैत हमले में मारे गए लोगों का क्रिया कर्म हो रहा है। पीछे कोई याद तेरी आएगी हमको बड़ा सताएगी गा रहा है। दुल्हा लोगन को बता रहा कि सबके लिये बढ़िया विजय स्मृति स्थल बनाया जाएगा। शादी के घर में अब थोड़ा कसैलापन आ गया है। डकैत मरे नहीं कि यहां सब ससुरे लग गए लोलो चोंचों में।

यहां दुल्हनिया अपना ज़मीन जाने के डर से पगलाई हुई है। उसके साथ आशिकी-2 का उल्टा हो रहा है। सगोत्र वाला मामला काफी गड़बड़ कर दिहिस है। दुल्हा वही ऐतिहासिक जोरू और परिवार के कलेश में है। घर की वोक लईकी और परिवार की बच्चन जिस लौंडे के साथ ठरकीयाइ रही वो लौंडा हर उस लौंडे की भांति जिसको औकात से ज़्यादा मिल जाता है, शादी का प्रस्ताव दे दिहिस। लईकी हर वोक लैकिया की तरह इट्स नॉट यू बट मी कह के कट्टा करके चली गई।
उधर वो चरसी लौंडे का नशा उतर ही नहीं रहा है, फर्ज़ी व्हाट इस लाइफ टाइप बातें कर रहा है। जइमे चचा अपन असलियत दिखा दिए, फकबोई निकले, इसलिए ही सब लोग परिवार का उनसे चिढ़ता था।
इधर दुल्हनिया निकली रही कि चले बाप दादा की गद्दी वापिस ली जाए तो सेरसेई चची अपने कमीनेपन से बाज़ नहीं आई। अब लग रहा है कि ब्याह तो भैया होगा नहीं। मार होगी तगड़ी।
जाते जाते बता दें कि ईवेन अनुराग कश्यप रिट्वीट्स माई रिव्यूज़। समझो मोक्ष मिल गया है हमको।
बाकी जो है सो हैय्ये है।
The post GOT ऐपिसोड-4 रिव्यू: “लगता है ब्याह तो भैया होगा नहीं, मार होगी तगड़ी” appeared first and originally on Youth Ki Awaaz and is a copyright of the same. Please do not republish.