गले में मिठास और स्वरों में जिसके कसक है, आज उस स्वर मल्लिका का 90वां जन्म दिवस है। पूरा देश आज उनके प्रति आदर भाव लिए उन्हें अपने-अपने तरीकों से बधाई देने में जुटा है। सचिन ने वीडियो बनाकर अपना प्यार दर्शाया है, तो विभिन्न फिल्मी हस्तियों ने भी अपने-अपने ट्विटर हैंडल के ज़रिये मिठास भरे शब्दों की इनायत की है। मैं बात कर रही हूं लता मंगेशकर की। मुझे भी क्लासिकल म्यूज़िक बेहद पसंद है, इसलिए मैं भी...
↧