बिहार की धरती चित्रकला व कलाकारी में सदियों से धनी रहा है। इसलिए बिहार को समय-समय पर परिवर्तनों का प्रदेश भी कहा गया है। यहां पर कला क्षेत्र में नया उन्मेष और विभूतियों को सजाने वाले कलाकारों का उद्भव होता देखा गया है, जिसने कला क्षेत्र में उर्वर भूमि को तैयार करने में कोई कमी नहीं छोड़ा है। कला को जीवित तभी बनाए रखा जा सकता है, जब वह क्षितिज की मिट्टी और आम लोगों की संस्कृति से जुड़ी हो। उन्हीं...
↧