जस्ट अ स्लैप मगर नहीं मार सकता। एक थप्पड़ से क्या हो जाता है, प्यार में तो ऐसी नोक-झोंक चलती ही रहती हैं। फिल्म थप्पड़ का ट्रेलर देखते वक्त उस मूवी की कुछ लाइनें दिल को छू गईं, क्योंकि बात केवल एक थप्पड़ की नहीं, बल्कि हर उस चीज़ से जुड़ी थी, जिससे हर एक महिला गुज़रती है। NCRB द्वारा जारी आंकड़ों में दोहरी वृद्धि दर्ज़ की गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित बताया गया है।
↧