ध्यान दें: इस रिव्यु में स्पॉइलर्स हैं पिछले कुछ सालों से भारत में वेब सीरीज़ का प्रचलन बढ़ा है जिसके इसके कई कारण हैं। जैसे- ओटीटी प्लेटफार्म यानी ‘ओवर द टॉप’ प्लेटफार्म मतलब इंटरनेट पर दिखाए जाने वाले कंटेंट में सेंसरशिप इत्यादि की बाध्यता का ना होना। साथ ही कभी भी मोबाईल या लैपटॉप पर देख पाने की सुविधा का होना। यही नहीं, इनका आम जनजीवन से जुड़ी बातों पर ज़्यादा केंद्रित होना या ज़्यादा लंबा या उबाऊ...
↧