सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ रिलीज़ हो गई है। फिल्म की कथा, कलाकारों की अदाकारी एवं ए आर रहमान के कमाल का सामंजस्य दिल को छू जाता है। फिल्म प्रसिद्ध लेखक जॉन ग्रीन के शाहकार ‘दा फाल्ट इन आवर स्टार्स’ पर आधारित है। फिल्म को पूरी तरह से यहां की ज़रूरतों के हिसाब से रूपांतरित किया गया है। सुशांत एवं नवोदित संजना सांघी की इमोशनल केमेस्ट्री फिल्म की जान है। किजी बसु (संजना सांघी)...
↧