हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों की बेंच ने सुदर्शन न्यूज़ के कार्यक्रम बिंदास बोल के तहत UPSC Jihad नाम से शुरू होने वाली सीरीज़ पर रोक लगा दी। हालांकि इसके 4 एपिसोड हो चुके हैं, जिसके झूठ का कच्चा चिट्ठा द क्विंट की एक रिपोर्ट में खुल चुका है। गौरतलब है कि पहले हाईकोर्ट भी इस कार्यक्रम पर रोक लगा चुकी है। जब UPSC में एग्ज़ाम और इंटरव्यू एक सामान हैं, तो यह कहना कि मुसलमान घुसपैठ कर रहे हैं...
↧