मुहब्बत के हरेक पड़ाव का अलग मुकाम होता है, मुहब्बत को दरअसल ज़िंदगी का एहसास कहा जाना चाहिए। इश्क का हर रंग ज़िंदगी में नया पहलू लाता है। युवा फिल्ममेकर आसिम कमर की पुरस्कृत शॉर्ट फिल्म ‘हमसफर’, मुहब्बत के पड़ावों का डॉक्यूमेंटेशन करती शॉर्ट फीचर फिल्म है। अक्सर लोग जीने के मायने मुहब्बत में तलाश किया करते हैं। ज़िदगी में मुहब्बत की जुस्तजू सी हुआ करती है, उसका रोमांस कभी खत्म नहीं होता है। किन्ह...
↧