जब कोई पति अपने सर्वगुणी पत्नी के होते हुए दूसरी लड़की पर लट्टू हो जाए, तब ऐसे पुरुष को आप क्या कहिएगा? ऐसा तब जब वह पुरुष उल्टा पत्नी के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दे फिर एक बार वही सवाल कि उस पुरुष को आप क्या कहिएगा, छिछोरा, लुच्चा, लफंगा, बदमाश, बदनियत, बेहया, बेशर्म, बदचलन या कुछ और? कहने को तो आप कुछ भी कहें मगर हमेशा से कुछ पुरुषों की प्रवृत्ति यही रही है। अपनी बीवी के होते हुए भी वे गैर...
↧