मन के भीतर का अंधकार अंधेरे अमावस की रात से भी ज़्यादा अंधकारमय होता है, शायद यही वजह होगी जिसकी वजह से सुशांत सिंह ने मौत को गले लगा लिया। वाकई सुशांत का बिहार की राजधानी कहे जाने वाले पटना शहर से बॉलीवुड तक का सफर इतना आसान नहीं था। खासकर छोटे शहर से निकलकर मायानगरी पहुंच जाना, यह तो किसी असंभव सपने का हकीकत होने जैसा था। सुशांत बिहार के जिस क्षेत्र से आते हैं, वह खगड़िया नाम का पिछड़ा कस्बा ह...
↧