अभी हाल में ही व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम शुक्रवार की रात करीब 45 मिनट तक यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक से रात के करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी की शिकायत की। यह समस्या करीब 11 बजकर 45 मिनट तक रही। यूजर्स ने अपने सिस्टम से व्हाट्सएप कनेक्ट करने में भी काफी परेशानी महसूस की इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की और मीम्स बनाकर शेयर किए।
↧