भारत की युवा जनसंख्या इसकी एक महत्वपूर्ण विशेषता है। इन युवाओं को ऐसी मानव-पूंजी माना जाता है जिनकी उत्पादकता आर्थिक-सामाजिक-सांस्कृतिक बदलावों की संभावना रखती है। गौरतलब है कि यह युवा आबादी रोबोट की तरह मशीन ना होकर मानव नाम की एक जीव जाति की सदस्य है जिसके पास मस्तिष्क के साथ हृदय भी है। संज्ञान के साथ संवेग भी है। इन विशेषताओं के कारण ये किसी पहले से तैयार प्रोग्राम द्वारा नहीं चलाए जा सकते ह...
↧