रक्षाबंधन सबसे महान और प्रतिभाशाली त्यौहारों में से एक त्यौहार है, जो भाई-बहन के बीच अटूट रिश्ते, बेइंतहां प्यार, त्याग, समर्थन और समर्पण को दर्शाता है। गौरतलब है कि हम भारतीय हर साल “रक्षाबंधन” पर बहन का भाई की कलाई पर बांधे पवित्र धागे की महान कहानी और उसके गहरे अर्थ को सुनते हुए बड़े हुए है। लेकिन महज संजोग है कि जब कोरोना वायरस एक बार फिर से बढ़ रहा है, ऐसे समय में एहतियातों का कोई अंत नह...
↧