2021 में रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म “शेरनी” मनुष्य और जानवरों के बीच के संघर्ष की कहानी है। अमित वी मसूरकर द्वारा इस फिल्म का निर्देशन किया गया है। मध्य प्रदेश के जंगलों और कान्हा नेशनल पार्क में शूट की गई, इस फिल्म में राकेश हरिदास सिनेमेटोग्राफर की भूमिका में हैं। फिल्म की पटकथा आस्था टीकू द्वारा लिखी गई है। कई सालों के अभ्यास के बाद विद्या वेंसट (किरदार विद्या बालन) को संभागीय वन अधिकारी यानी (DFO)...
↧