भारतीयता के सन्दर्भ ‘ जय भीम’ एक बेहद अहम नारा है, हालांकि आज भी यह नारा किसलिए है और इसका उपयोग किस तरह होना चाहिए, भारतीय समाज को यह समझना अभी बाक़ी है मगर अच्छी बात ये है कि अमेज़न प्राइम पर ‘जय भीम’ नाम की एक बेहद ज़रूरी विषय पर बनी फ़िल्म आई है। मुझे याद नहीं आता कि भारत में अंडर प्रिविलेज्ड कास्ट के लोगों के साथ हो रहे वैधानिक अन्याय पर इस तरह की कोई फ़िल्म मैंने देखी होगी या भारत में बनी भी होग...
↧