अपने आप में अद्भुत ‘ध्रुपद’ भारतीय शास्त्रीय संगीत का नवरत्न होने के साथ ही साथ पूरी दुनिया का सबसे पुराना संगीत है और यही वजह है कि चाहे देशी हों या विदेशी सब इसके दीवाने हैं। इसके सुर की ही तरह इसकी परवरिश की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। वैदिक भजनों और मंत्रों के जाप से जन्मे इस संगीत को कई सल्तनतों ने पाला है, जिसमें अहम नाम मुगल और राजपूतों का है। आध्यात्मिक संगीत कहे जाने वाला ध्रुपद व्याकरण और...
↧