बचपन में जब पंद्रह अगस्त और छब्बीस जनवरी के दिन “ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी” गाना बजता था, तो शरीर में एक अलग ही सिहरन पैदा हो जाती थी, तब तक यह तो नहीं मालूम था कि ये किसने गाया हुआ है लेकिन जब थोड़े बड़े हुए और लालकिले पर इस गाने का लाइव प्रसारण का वीडियो देखे, तो पता चला कि यही हैं लता मंगेशकर,जिन्हें स्वर कोकिला भी कहा जाता है। बचपन में जिस गाने को सुनकर शरीर में सिरहन दौड...
↧