खत लिखकर आपसे रूबरू हो रहा हूं। दिल में बहुत पीड़ा हो रही। आपका प्यारा चेहरा याद आ रहा। जीवन रहे आपसे मिलने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ जब तक जिंदा रहीं आपका महफिल में जलवा कायम रहा। आज जबकि आप यहां नहीं तो एक वीराना सा लगता है। हालांकि, आपकी गौरवशाली विरासत शान से चलती रहेगी। आपकी फनकारी का एक मामूली तलबगार आपको याद करता है। आपको साक्षात देखने का ज़रिया हालांकि छूट गया है मगर गायकी के शानदार...
↧