सजय लीला भंसाली की गंगूबाई गुजरात के काठियावाड़ी की गंगा से गंगू और गंगूबाई बनने की कहानी है। बंबई शहर के कमाठीपुरा में घटी 60 के दशक की कहानी को रुपहले परदे पर दर्शाया गया है, जो वैसे तो गंगूबाई के जीवन का अफसाना बनकर बीत चुकी है और आज फिल्म के शक्ल में सबों के सामने है। मगर सच यह है कि देश में ना जाने कितनी गंगा हर रोज़ गंगू बन रही है औ वो भी ना जाने कितने-कितने ही कमाठीपुरा में! इसलिए यह कहन...
↧