सोशल मीडिया के दौर में आए दिन नई-नई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। आज का ज़माना इंटरनेट सेंसेशन के ज़माने के तौर पर भी याद किया जाएगा। रातों रात वायरल हो जाने के फार्मूला को आज हर कोई पसंद कर रहा है। याद करें बंगाल के रानाघाट रेल्वे स्टेशन पर लता मंगेशकर के गीत को अपनी आवाज़ देती रानू मंडल। रानू मंडल के वायरल गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ को लोगों ने किस तरह हाथों-हाथ लिया था। इंटरनेट एवं सोशल मीडिया क...
↧