Quantcast
Channel: Culture-Vulture – Youth Ki Awaaz
Viewing all articles
Browse latest Browse all 5195

क्या आपने Game of Thrones के इस देसी स्वैग पर ध्यान दिया

$
0
0

गेम ऑफ थ्रोन्स के बारे में तो सुना होगा आपने। बहुत चल रहा है, सब लोग पगलाया घूम रहा कि यह आखिरी सीज़न है। माहौल तो ऐसा बना है कि 19 मई के बाद दुनिया या तो खत्म हो जाएगी या उदास। स्पॉइलर से लोग ऐसे डर रहे हैं कि जैसे रामसे ब्रदर्स की फिल्मों का भूत हो। खैर, इस सीज़न में एक बड़ी जंग होने जा रही है, सफेद ज़ॉम्बी से जिससे कि मानवता का भाग्य सेटल होगा।

game of thrones Season 8 Review in hindi
फोटो सोर्स- गेम ऑफ थ्रोन्स इंस्टाग्राम एकाउंट

पर भैया क्या है अगर आप मेरी तरह हैं और ज़्यादा अंग्रेज़ी चक्करों में ना पड़ते हैं तो मैं आपके लिए इस सीज़न के पहले दो एपिसोड को समझा देता हूं, क्योंकि क्या है ना कि है तो यह खेल ही और हर खेल को और रोमांचक बनाया जा सकता है।

गेम ऑफ थ्रोन्स के आखिरी सीज़न के पहले एपिसोड में माहौल एकदम शादी के घर जैसा है। सब मेहमान विंटरफेल आ रहे हैं। ननद भौजाई में पट नहीं रही। घर का एक लौंडा चरस मार के पड़ा है। कपल बाइक पर बाहर निकल कर थोड़ा वक्त भी बिता ले रहे।

छोटी बहन याद दिला रही कि देखो भैया जोरू के गुलाम ना हो जाना। गेन्द्री मामू अकेले इंतज़ाम में लगे हैं। पंडित सैम ने बताया कि शादी गलत है, एक ही गोत्र में विवाह कैसे होगा। जइमे चचा जिनकी किसी से नहीं पटी वो भी आ गए थे।

game of thrones Season 8 Review in hindi
फोटो सोर्स- Youtube

फिर क्या हुआ कि हम बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे थे दूसरे एपिसोड का और कुछ लोग सब एपिसोड लीक कर दिए। फिर हमको मालूम हुआ कि सारा ज़माना हमारा दुश्मन है। यहां तक कि हमारी मोहब्बत भी। गम ए रोज़गार के चलते दूसरा एपिसोड हम थोड़ी देर से ही देख पाए पर जब देखे तो समझे क्या शानदार चीज़ बनाई है।

हुआ यूं कि दूसरे एपिसोड में भी शादी का घर बरकरार है। शादी की एक रात पहले वाला रतजगा हो रहा। जइमे चचा को लोग कहे कि आये है तो झेल लिया जाए, अब भगा तो सकते नहीं। भौजाई ननद से व्यवहार बनाकर घुलने मिलने की कोशिश कर रही थी कि ननद अपना हिस्सा मांग ली। उसी हो हुल्लड़ में जइमे चचा ने ब्रिएन दीदी की अच्छे से नज़र उतारी। तोरमुन ताऊ रतजगे में भी BYOB (Bring your own bottle) कर रहे थे और Gross वाली अंकल टाइप कहानी बता रहे थे।

फोटो सोर्स- Youtube

लोग अपना अपना छोटा-छोटा झुंड बनाकर बकलोली कर रहे। जैसा कि अक्सर होता है शादी के माहौल में। मूड बनाये घर की छोटी लईकी कभी पिताजी के दोस्त के लौंडे के साथ ठरकीया रही या लोफरों के साथ दारू पी रही। घर का चरसी लौंडा मौके बेमौके पेड़ के नीचे बैठ ट्रिप ले रहा। भौजाई को अब लग रहा कि उसके मंगेतर की भी उसकी जायदाद पर ही नज़र है। प्यार व्यार जो रहा वो अब हमको लग रहा कि खत्म हो गया। गॉंव की शादी में डकैत आ चुके हैं। अगले एपिसोड में बवाल भारी होगा।

बाकी जो है सो हैय्ये है।

The post क्या आपने Game of Thrones के इस देसी स्वैग पर ध्यान दिया appeared first and originally on Youth Ki Awaaz and is a copyright of the same. Please do not republish.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 5195

Trending Articles