हमारे देश में नवरात्र लगते ही घर-घर में जौ के बीच कलश रख देवी का आवाहन कर पूजा होती है। फिर नवें दिन नवमी या रामनवमी के रूप में समाप्त होते हैं। इस पूरे अनुष्ठान में एक मुख्य अंग है कन्या पूजन इसमें कुंवारी कन्याओं की पूजा की जाती है। शहर के अपेक्षा गाँवों में फिर भी कन्या मिलना और उनका आपके घर आना आसान है। अधिकतर शहर के लोग मंदिरों में जाकर वहां कन्याओं को प्रसाद और कुछ दक्षिणा दे के आ जाते ह...
↧