आपने कुछ कहावतें तो सुनी ही होंगी जैसे- क्या यार औरतों की तरह क्यों रो रहा है या अक्सर माँअपने छोटे बच्चे से कहती हैं तुम तो स्ट्रॉग बॉय (लड़के) होना फिर अपनी बहन की तरह क्यों रो रहे हो? और यह अगर कोई लड़का आपके सामने रो सकता है तब उसके लिए आप खास हो? क्योंकि हम मानकर चलते हैं लड़के आसानी से नहीं रोते। खैर, यह तो कुछ मिसालें हैं बाकी हम ऐसी ही अनन्त धारणाओं से घिरे हुए हैं, जिन्हें हमने सदियों स...
↧