सावन के महीने में काली घनघोर घटाओं के बीच आंख मिचौली करता हुआ बादल, खेतों की मिट्टी से उड़ती हुई सोंधी-सोंधी खुशबू, बागों में चहचहाती चिड़ियां व झूमते हुए मयूर, रिमझिम फुहारों के साथ पत्तों को स्पर्श कर धरती को चूमती हुई बारिश की बूंदों का नजारा किसी के भी मन को रोमांचित कर देता है। सावन आता है तो गाँवों में मल्हारें गाते हुए रिमझिम बरसात में झूलों का लुत्फ उठाते हुए महिलाएं व बच्चे, बहन- भाई क...
↧